जयपुर। शहर की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम में इस बार मानसून जमकर मेहरबान हुआ है। बीते बीस दिन से डेम में पानी की बंपर आवक बनी हुई है जिसके कारण डेम के खोले गए गेटों की संख्या भी घट बढ़ रही है। रविवार सुबह जहां डेम के दो गेट खुले थे वहीं दोपहर तक पानी की आवक बढ़ने पर डेम के दो और गेट खोलने पड़े। हालांकि आज तड़के 4.45 बजे खोले गए अतिरिक्त दो गेट बंद कर पानी की निकासी कम की गई है।
गौरतलब है कि बीसलपुर डेम वर्ष 2016 के बाद इस बार फिर छलका है। डेम में हुई पानी की जबरदस्त आवक के चलते अब तक करीब 10 टीएमसी से ज्यादा पानी नहर में छोड़ा जा चुका है। बता दें डेम ओवरफ्लो होने पर किसानों को खेती के लिए जल संसाधन विभाग नवंबर से फरवरी माह तक 8 टीएमसी पानी कृषि के लिए उपलब्ध कराता है। लेकिन इस बार पानी की बंपर आवक के चलते कृषि के लिए नहरो में छोड़े जाने वाली पानी की मात्रा से ज्यादा पानी की निकासी अब तक डेम से हो चुकी है। आज सुबह डेम के दो गेट एक एक मीटर उंचाई तक खुले हैं और इनसे 12020 क्यूसेक पानी की निकासी जारी रही है। वहीं दूसरी तरफ त्रिवेणी में अब भी पानी का बहाव 2.55 मीटर उंचाई पर रहा है। बीती शाम तक बीसलपुर डेम के कैचमेंट एरिया में 8 और देवली में 27 मिमी बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग की ओर से जारी अगले तीन दिन कई इलाकों में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने आगामी दिनों में डेम में पानी की आवक जारी रहने की उम्मीद जताई है।