जयपुर। गुलाबीनगर की पेयजल लाइफ लाइन बीसलपुर डेम पर जाता मानसून जमकर मेहरबान हो रहा है। रविवार को बीसलपुर डेम के खुले एक गेट से छह हजार क्यूसेक पानी की निकासी हुई जो देररात बढ़कर 15 हजार क्यूसेक तक पहुंच गई है। बीती रात त्रिवेणी में भी पानी का बहाव तीन मीटर से ज्यादा उंचाई तक जा पहुंचा जिसके चलते डेम से पानी की निकासी बढ़ाई गई है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है ऐसे में आगामी दिनों में भी डेम से पानी की निकासी जारी रहने की संभावना जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने जताई है।
विभाग के अधिशाषी अभियंता रविंद्र कटारा ने बताया कि बीते एक माह में डेम से करीब 80 टीएमसी पानी बनास नदी में छोड़ा जा चुका है। वर्ष 2016 में अक्टूबर के अंत तक डेम से करीब 135 टीएमसी पानी की निकासी हुई वहीं अबकि बार भी डेम में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। बीते रविवार को फिर से सहायक नदियों में पानी का बहाव तेज होने के कारण डेम में पानी की आवक बढ़ गई। बीती रात त्रिवेणी में पानी का बहाव तीन मीटर उंचाई को पार कर गया जिसके कारण डेम के खुले एक गेट से 15 हजार क्यूसेक प्रति सैकंड पानी की निकासी की जा रही है। अब तक निकासी हुए पानी की मात्रा से बीसलपुर डेम दो बार ओवरफ्लो हो सकता था। गौरतलब है कि डेम की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है वहीं अब तक 80 टीएमसी पानी की निकासी बनास नदी में हो चुकी है। वहीं अक्टूबर माह में भी पानी की निकासी डेम होने की संभावना जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने जताई है।