27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

आर्मी अधिकारी बन सस्ती गाड़ियों को बेचने का देते है झांसा, राजस्थान में कई लोगों को ऐसे ठगा…

अगर आपके पास आर्मी कैंटीन से या फिर आर्मी ऑफिसर के नाम से ऑनलाइन सामान खरीदने बेचने के नाम पर कोई भी फोन आता है और तो सावधान रहिए।

Google source verification

जयपुर। अगर आपके पास आर्मी कैंटीन से या फिर आर्मी ऑफिसर के नाम से ऑनलाइन सामान खरीदने बेचने के नाम पर कोई भी फोन आता है और तो सावधान रहिए। आप के साथ ठगी हो सकती है। राजधानी जयपुर में ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है। जहां पर शातिर ठगों ने आर्मी कैंटीन में काम करने का झांसा देकर जयपुर के रहने वाले एक व्यक्ति को सस्ते दाम में बाइक देने का झांसा देकर ठगी कर ली। घटना चौंमू थाना इलाके की है। पुलिस ने झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सलीम, मुस्तफा और अरमान है।

 

यह भी पढ़ें : चिकित्सा मंत्री के आवास के बाहर बिगड़ी महिला की तबियत, नहीं आई एंबुलेंस, पुलिस को ले जाना पड़ा अस्पताल

 

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने खुद को जय कुमार दहिया बताकर आर्मी कैंटीन में कार्य करना बताया। ठगो ने खुद का अजमेर से जम्मू कश्मीर में अपना ट्रांसफर होने का दावा कर परिवादी कमल कुमार को सस्ते दाम में ऑनलाइन बाइक बेचने का झांसा दिया। आरोपियों ने पीड़ित को व्हाट्सएप नंबर से कॉल किया और फिर सस्ते दाम में बाइक देने की बात कही। पीड़ित आर्मी कार्ड देखकर ठगो के जाल में फंस गया और उसने ऑनलाइन 43,800 रुपए फोन पे के जरिए ठगों को पेमेट कर दिया। घटना के बाद आरोपियों ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। पेमेंट लेने के बाद परिवादी को ना तो बाइक मिली और ना ही रुपए वापस मिले। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को मेवात से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से एक दर्जन ठगी के इस्तेमाल में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सैकड़ों फर्जी सिम बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने 100 से ज्यादा वारदात करना कबूल किया है। आरोपी फर्जी आर्मी ऑफिसर बनकर ऑनलाइन सामान बेचने का झांसा देते हैं। आनलाइन साइट्स के माध्यम से भी यह गिरोह भोले लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। फिलहाल पुलिस की टीम पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों की जानकारी जुटा रही है।