स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जलमहल की पाल पर कार्यक्रम हुआ। इस दौरान दो घंटे तक श्रमदान कर 500 से अधिक लोगों ने जलमहल के किनारों को साफ किया। कार्यक्रम स्थल पर सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई।
कार्यक्रम में शहरी एवं आवासन मंत्रालय सचिव मनोज जोशी ने बताया कि इस अभियान के तहत देश के पर्यटन स्थलों विशेष कर हिल स्टेशन व समुद्र के किनारो को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह दस बजे से एक घंटा श्रमदान करेंगे।
हैरिटेज निगम आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि 20 सफाईकर्मियों का सम्मान भी किया गया है।