27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

हवा बदली तो गहलोत के सलाहकार बाबूलाल नागर के बदल गए सुर

हवा बदली तो सुर बदले....। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और वरिष्ठ विधायक बाबूलाल नागर पर ये लाइनें सटीक बैठती हैं। अब तक केवल गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाने वाले नागर ने विधानसभा के बाहर एक वक्तव्य देकर इन लाइनों को और पुख्ता कर दिया।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Sep 23, 2022

हवा बदली तो सुर बदले….। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और वरिष्ठ विधायक बाबूलाल नागर पर ये लाइनें सटीक बैठती हैं। अब तक केवल गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाने वाले नागर ने विधानसभा के बाहर एक वक्तव्य देकर इन लाइनों को और पुख्ता कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं राजेश पायलट का समर्थन रहा। उनका अच्छा कार्यकर्ता रहा हूं और जो अदमी की काबिलियत होती है वो निकलकर आ ही जाती है। उनके इस बयान के राजनीतिक हलकों में कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। लोग उनके इस बयान को दूदू में हुए कार्यक्रम में दी गई धमकी से जोड़कर देख रहे हैं। नागर ने ददू में एक कार्यक्रम में मंच से लोगों को जेल भेजने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि ‘राजीव गांधी अमर रहे’ और ‘अशोक गहलोत जिंदाबाद’ सिर्फ यह 2 नारे लगाइए, इसके अलावा अगर कोई और नारा लगाया तो पुलिस उठा ले जाएगी।


यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, ग्रेटर नगर निगम सौम्या गुर्जर की जा सकती है कुर्सी