जयपुर। जयपुर के गोपालजी का रास्ता स्थित चौथ माता मंदिर बरसों से लोगों की आस्था का केंद्र है। हर चौथ के व्रत के दिन मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगना शुरू हो जाती है। महिलाएं माता रानी की पूजा—अर्चना सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। मंदिर में चौथ माता के साथ ही गणेशजी की भी मूर्ति है। आज तिलकुटा चौथ पर भगवान गणेश व चौथ माता की विशेष झांकी सजाई गई। आज महिलाएं रात को चांद देखने के बाद अपना व्रत खोलेंगी। जयपुर में आज रात 9.16 बजे चांद नजर आएगा।