31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

दिवाली से पहले जयपुर महापौर उतरी सड़क पर… देखिए VIDEO

Jaipur Diwali Festival दिवाली के त्योहार को देखते हुए हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर आज शहर की सड़क पर उतरी।

Google source verification

Jaipur Diwali Festival जयपुर। दिवाली के त्योहार को देखते हुए हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर आज शहर की सफाई व्यवस्था देखने निकली। महापौर ने सिविल लाईन जोन के वार्ड 51 में नंगे पाव पहुंचकर सफाई व्यवस्था को देखा । जगह-जगह कचरे व मलवे के ढेर को देखकर अधिकारियों को मौके पर आज ही सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने जगह-जगह रोड़ पर पड़ी भवन निर्माण सामग्री, रोड़ी, बजरी व ईटों को जब्त करवाया।

महापौर ने रामनगर व भंडारी कॉलोनी की सड़कों की सफाई को देखा, उन्होंने कॉलोनीवासियों को नसीहत दी की घर का कचरा रोड़ पर नहीं डाले, घर-घर कचरा उठाने वाले हुपरों में कचरा डाले। उन्होंने कहा कि लोगों का जब तक सहयोग नहीं मिलेगा, तब तक शहर की सफाई करना संभव नहीं होगा। उन्होंने रामनगर एवं भंडारी कॉलोनी के पार्कों की स्थिति को देखा।

पार्क का भी किया निरीक्षण
महापौर ने रामनगर कॉलोनी के पार्क की टूटी चार दीवारी निर्माण एवं मरम्मत कराने व पेड़ों की कटाई-छटाई के साथ विकसित कराने के लिए गार्डन निरीक्षक को मौके पर ही निर्देश दिये, उन्होंने भण्डारी पार्क में झुले एवं हेज तीन दिन में लगाने के निर्देश दिये।

 

यह भी पढ़े: लक्ष्मी पूजन के बाद सुबह 4.15 बजे से पहले ग्रहण कर लें प्रसाद, नहीं तो…

हूपर समय पर पहुंचे-महापौर
महापौर ने कचरा डिपो को समय पर नहीं उठाने पर ठेकेदार के प्रतिनिधियों को फटकार लगाई। अफसरों को कचरा डिपो से समय पर कचरा उठाने के साथ घर-घर कचरा उठाने वाले हूपर समय पर फेरे लगाने के निर्देश दिए।