जयपुर।
फिल्म पद्मावत को लेकर देशभर में चले रहे विरोध के बीच अनहोनी की आशंका के चलते अब राजस्थान के मल्टीप्लैक्स और सिनेमाहॉल ये फिल्म नहीं दिखाई जाएगी। मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष दीपक आशेर ने एक पत्र जारी कर मीडिया को ये जानकारी दी है।
दीपक ने कहा है कि विरोध और हिंसा की घटनाओं के बीच उन्हें सिनेमाघरों में तोडफोड़ और जान का खतरा है, इसलिए दर्शकों की सुरक्षा और सिनेमाघरों की सम्पत्ति के नुकसान से बचाने के मद्देनजर फि लहाल वो राजस्थान के सिनेमाघरों में ये फिल्म प्रदर्शित नहीं करेंगे। इससे पहले प्रदेश के सिनेमाहॉल संचालक सरकार को भी फिल्म प्रदर्शन नहीं किए जाने को लेकर लिखकर दे चुके है।