राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 6 नवंबर को आयोजित हुई वनपाल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी हो गई है। अभ्यार्थी ना केवल कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर आंसर की देख सकेंगे बल्कि अपनी आपत्ति भी 18 से 20 नवंबर तक जमा करवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें 100 रुपए फीस देनी होगी। गौरतलब है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 6 नवंबर को दो परियों में वनपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन 99 पदों पर भर्ती के लिए किया गया था। परीक्षा प्रदेश के 10 जिलों के 1718 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जिसके लिए 5 लाख 59 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमे से 2 लाख 56 हजार 350 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।