जयपुर। प्रदेश में बड़े पैमाने पर ड्रग्स का कारोबार चल रहा है। गांजा, अफीम, स्मैक, मॉडर्न ड्रग्स बड़े पैमाने पर सप्लाई की जा रही है। इसी कड़ी में कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने महिला समेत चार शातिर मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रेखा सांसी, मंगल सांसी, मंगल और विनोद सांसी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से 11 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। साथ ही सप्लाई में शामिल 1 दुपहिया वाहन और चौपहिया वाहन को भी पुलिस ने जप्त किया है। टीम को बदमाशों के हरमाड़ा इलाके में मादक पदार्थ गांजा सप्लाई करने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद सीएसटी टीम ने सभी बदमाशों को धरदबोचा। बदमाशों की गाड़ी से गांजा बरामद कर लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि यह नेटवर्क नागौर और सीकर से मादक पदार्थ गांजा लेकर के आते हैं। खुद ही गांजे की सप्लाई करते हैं। ट्रकों के जरिए मादक पदार्थ को जयपुर लाकर गांजे की सप्लाई करते है। जयपुर में कितनी जगहों पर आरोपियों ने मादक पदार्थ की सप्लाई की है। आरोपियों के नेटवर्क में ओर कौन कौन शामिल है। इस मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है।