बीकानेर। संभाग मुख्यालय पर लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत कांग्रेस के जनसंवाद कार्यक्रम का री-टेक इतना सफल रहा कि प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नाच उठे। गोविंद सिंह डोटासरा ने यह वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है। दरअसल, ठीक 25 दिन पहले 2 फरवरी को जब जनसंवाद बैठक रखी गई थी, तो कांग्रेस का आम कार्यकर्ता तो दूर, जिला कार्यकारिणी तक पूरी नहीं पहुंची थी। ऐसे में नेताओं को सुनने वालों की कुर्सियां खाली देख प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने यह बैठक पुन: करने की घोषणा की थी। अब मंगलवार को बैठक में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी, तो नेताओं के चेहरे खिल उठे।