राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश का दौर कहीं-कहीं पर थमता नज़र आ रहा है। मौसम विभाग के 14 अगस्त 2014 को सुबह 7 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार कहीं भी रेड या ऑरेंज अलर्ट नहीं बताया गया है। यानी कि कहीं पर भी भारी बारिश या माध्यम दर्जे की बारिश के समाचार फिलहाल नहीं हैं। प्रदेश के करीब 11 ज़िले ऐसे हैं जहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, यानी कि इन जगहों पर कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है। इन ज़िलों में जयपुर, नागौर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, दौसा, बूंदी, बारां,भरतपुर, टोंक और कोटा ज़िले शामिल हैं।