राजस्थान में भारी बारिश, हालात होने लगे बेकाबू, संभालने उतरे मंत्री | Rajasthan News
सवाई माधोपुर जिले और आसपास के इलाकों में मंत्री मीणा ने हालात का जायजा लेने के लिए उन्होंने हवाई सर्वेक्षण किया।
हेलीकॉप्टर से प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लिया, नदियों और नालों के उफान की स्थिति का आकलन किया और अधिकारियों से ब्रीफिंग ली।
राजस्थान में लगातार बारिश से हालात बिगड़े हुए हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है। इस बीच राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पूरी तरह एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं।