28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Palanhar scheme: पात्र बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ने के निर्देश

Palanhar scheme: जिला कलक्टर ने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की

Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Feb 08, 2022

Palanhar scheme:

जिला कलक्टर राजन विशाल ने आज राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित मामलों, जन अभाव अभियोग निराकरण, बजट घोषणाओं कि क्रियान्विति के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। विशाल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं प्रभारी अधिकारियों को कहा कि सभी अधिकारी जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका अच्छे से निभाएं और प्राथमिकता से सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित मामलों को निपटाएं। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर 6 महीने से अधिक के लम्बित मामलों को 15 फरवरी तक निस्तारित किया जाए।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में आज 16 मरीजों की कोरोना से मौत
सभी विभागीय योजनाओं की समीक्षा
जिला कलक्टर ने शिक्षा, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास, वन विभाग, कृषि विभाग, मनरेगा, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, जेडीए सहित अन्य विभागों से विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर 6 महीने से अधिक के लम्बित मामलों को 15 फरवरी तक निस्तारित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना चाहिए। साथ ही राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की धरातल पर क्रियान्विति की जाए। योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। यह सुनिश्चित किया जाए। अधिकारियों द्वारा समय-समय पर योजनाओं की क्रियान्विति की मॉनिटरिंग की जाए।
यह भी पढ़ें: जयपुर में आज मिले 1140 नए कोरोना पॉजिटिव
माइक्रो प्लानिंग करें
करीब तीन घंटे से अधिक चली बैठक में विशाल ने शुद्ध के लिये युद्ध, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार योजना, घर-घर औषधि योजना, राज उद्योग मित्र योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रौत्साहन योजना, इंदिरा रसोई योजना सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में विभाग के संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पालनहार योजना पर चर्चा करते हुये संबंधित विभाग के अधिकारियों को कहा कि माइक्रो प्लानिंग कर एक महीने अभियान चलाकर पात्र बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ा जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत लम्बित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित किया जाए तथा स्किल ट्रेनिंग वाले युवाओं को निवास स्थान के निकटतम कार्यालयों, संस्थानों में इंटर्नशिप करवाया जाए।