Jaipur Police का ‘धमाका’ ! फ़र्ज़ी Call Center का भंडाफोड़, 60 लड़के-लडकियां अरेस्ट
ये लोग अमेजन और एप्पल कंपनी के फर्जी कस्टमर केयर नंबर ऑनलाइन डालकर अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे थे.. ये लोग ऐसे हाई-टेक सॉफ़्टवेयर को काम में ले रहे थे, जिनसे साइबर एजेंसियों को भनक तक नहीं लग पा रही थी
जयपुर के फ़र्ज़ी कॉल सेंटरों में बैठकर अमेरिका तक के लोगों को ठगने का काम कर रहे थे.. पुलिस ने मालवीय नगर और प्रताप नगर इलाके में छापा मारते हुए इन फ़र्ज़ी कॉल सेंटरों के ज़रिये साइबर फ्रॉड के इस बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है..