जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने गुरुवार को पांच अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। 19 बीघा कृषि भूमि पर इन कॉलोनियों को बसाए जाने का काम चल रहा था। प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि बिंदायका के ग्राम नीमड़ा में चार बीघा कृषि भूमि पर मारुति नगर-डी, बिंदायका से भूताली मार्ग पर दो बीघा में इन्दिरा विहार और इसके पास दो बीघा में मारुति वाटिका नाम से कॉलोनी विकसित की जा रहीं थीं। इसके अलावा ग्राम रामचन्द्रपुरा, सामरिया रोड पर पांच बीघा में विकसित की जा रही कॉलोनी को भी ध्वस्त किया।
मंदिर माफी की जमीन को भी नहीं छोड़ा
जोन-12 के ग्राम चकबासड़ी में छह बीघा मंदिर माफी की जमीन पर भी कॉलोनी सृजित की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान यहां बनाईं गईं मिट्टी और ग्रेवल की सडक़ों को ध्वस्त कर दिया गया।