31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जानिए आखिर क्यों आलिया से नाराज हैं कंगना

कंगना ने आलिया से यह भी कहा कि अगर उनका पूरा ध्यान पैसा कमाने पर है

Google source verification

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत काफी समय से सुर्खियों में हैं। कंगना की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रिलीज से पहले और रिलीज के बाद भी चर्चा में रही है। अब कंगना रनौत के निशाने पर लगता है कि आलिया भट्ट आ गई हैं, जिन्हें कंगना ने करण जौहर की कठपुतली करार दिया है। कंगना ने आलिया को करण के इशारे पर नाचने वाली कठपुतली बताया है। हाल ही में मुंबई में आलिया से फिल्म मणिकर्णिका को लेकर एक प्रश्न पूछा गया था, जिस पर टिप्पणी करने की बजाय आलिया ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि कंगना उन्हें पसंद नहीं करती। कंगना को गुस्सा करने के लिए ऐसा कुछ भी उन्होंने जानबूझकर नहीं किया है। अगर उन्होंने ऐसा कुछ भी किया होगा तो वह व्यक्तिगत तौर पर वह उनसे क्षमा मांग लेंगीं। दरअसल, कंगना को जब आलिया के इस उत्तर के बारे में हाल ही में बताया गया तो वे गुस्सा हो गई और कहा कि उन्होंने आलिया से व्यक्तिगत तौर पर बात की है और उनसे पूछा है कि उन्हें क्यों लगता है कि मणिकार्णिका उनका निजी विवाद है। यह एक ऐसी फिल्म है, जिस पर पूरा राष्ट्र मंथन कर रहा है। जबकि बॉलीवुड ने चुप्पी साध रखी है।