जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से एलडीसी भर्ती परीक्षा आज से शुरू हुई। प्रदेश के 972 केन्द्रों पर परीक्षा हो रही है। बोर्ड के चेयरमैन डॉ.बी.एल.जाटावत ने बताया कि परीक्षा प्रदेश के 20 जिलों में हो रही है। जयपुर में यह परीक्षा 201 परीक्षा केन्द्रों पर हो रही है। प्रदेश में 3 लाख 30 हजार 705 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जयपुर में 77 हजार 736 देंगे परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा 4 चरणों में होगी। पहला चरण आज से शुरू हो रहा है। परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी में सुबह 8 से 11 और दूसरी पारी में दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा होगी।
इस बार भी अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड में ही बुलाया गया। सख्ती से अभ्यर्थियों की जांच हुई।