जयपुर. ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान के तहत फोटोजनिक राउंड आयोजित हुआ, जिसमें फाइनलिस्ट मॉडल्स ने अपनी फैशन अदाओं का जलवा बिखेरा। इस खास सेशन में फ ाइनलिस्ट प्रतिभागियों ने अपने कैमरा फेसिंग टैलेंट को जजेज के सामने प्रेजेंट किया। डायरेक्टर योगेश मिश्रा ने बताया कि 28 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने डिफरेंट लुक्स के साथ कई तरह के पोज कैमरा के सामने दिए। इस राउंड में जज के रूप में फोटोग्राफर राजकिरण, कोरियोग्राफर सुरेश पुरोहित, निमिषा मिश्रा मौजूद थीं। फि नाले 13 अगस्त को आयोजित होगा। कार्यक्रम मे दिल्ली के सेलेब्रिटी डिजायनर अजय और बुजे का कलेक्शन प्रेजेंट करेंगी।
आज जुम्बा सेशन
इवेंट श्रृंखला के तहत शुक्रवार को जुम्बा सेशन होगा। इस सेशन में मिस राजस्थान 2017 एवं ग्लोबल सुपर मॉडल सिमरन शर्मा और विनय कुमावत प्रतिभागियों से रूबरू होंगे। इस दौरान विशेषज्ञ फाइनलिस्ट को फिटनेस मंत्रा देंगे। वहीं मिस राजस्थान 2016 एंड सुपर मॉडल गीतांजली रैम्प वॉक के बारे में लाइव सेशन लेंगी। मेडिटेशन एक्सपर्ट निर्मला सेवानी रूबरू होंगी।