1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Monsoon Rain : जयपुर में बादल छाए, श्रीगंगानगर में बारिश से मौसम सुहाना

– आज सवेरे सीमार्वी इलाके के सिदुवाला क्षेत्र में बरसे मेघ जयपुर। राजस्थान में दो दिन बाद मानसूनी बादलों ने फिर से दस्ते दे दी है। बीती शाम को राजधानी जयपुर में मेघ जमकर बरसे। इससे कई सड़कों पर पानी बह निकला। वहीं आज सवेरे प्रदेश के सीमावर्ती श्रीगंगानगर जिले में मानसून बादल ने बरसना […]

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Jul 12, 2024

– आज सवेरे सीमार्वी इलाके के सिदुवाला क्षेत्र में बरसे मेघ

जयपुर। राजस्थान में दो दिन बाद मानसूनी बादलों ने फिर से दस्ते दे दी है। बीती शाम को राजधानी जयपुर में मेघ जमकर बरसे। इससे कई सड़कों पर पानी बह निकला। वहीं आज सवेरे प्रदेश के सीमावर्ती श्रीगंगानगर जिले में मानसून बादल ने बरसना शुरू किया। इसके अलावा अजमेर जिले में भी बारिश होने के समाचार मिले हैं।

जयपुर समेत कई जिलों में उमस और गर्मी की मार झेल रहे लोगों को मानसून ने फिर राहत दिलाई। देर शाम से राजधानी जयपुर में तेज हवा के झोके संग मेघ शहर पर मेहरबान हुए और देर रात तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार उपरी परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने पर प्रदेश के दस से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं कहीं तेज बारिश का दौर रहा। वहीं अगले दो दिन प्रदेशभर में बारिश की गतिविधियां धीमी रहने व 16 जुलाई से फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। बीते चौबीस घंटे में अजमेर में रूपनगढ़ 54, बीकानेर शहर 62, धौलपुर में सेपऊ 65, डीडवाना में परबतसर 89, कुचामन 60, मकराना 48, जयपुर शहर 43, जयपुर तहसील 31.5, सांगानेर 21 जोबनेर 45, फुलेरा 40, नरैना 38, करौली शहर 23, श्रीमहावीरजी 64, नागौर में डेगाना 61, जायल 56 और टोंक जिले के निवाई में 43 मिमी बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में देर रात तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। वहीं आज सुबह बादल छंटे और धूप खिली लेकिन हवा में नमी रहने पर शहरवासियों को उमस से थोडी राहत मिली।