31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

MonsoonRain : राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश, प्रदेश में जमकर बरसे मेघ

– गुलाबी नगर में रात डेढ़ बजे से हो रही बारिश – कई जगह पानी भरने से वाहन चालकों को हुई परेशानी जयपुर। इंद्र देव इस समय गुलाबी नगर जयपुर पर जमकर मेहरबान हैं। रात डेढ़ बजे से राजधानी जयपुर में जमकर बारिश का दौर जारी है। इस बारिश से लोगों ने पड़ रही तेज […]

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Aug 01, 2024

– गुलाबी नगर में रात डेढ़ बजे से हो रही बारिश

– कई जगह पानी भरने से वाहन चालकों को हुई परेशानी

जयपुर। इंद्र देव इस समय गुलाबी नगर जयपुर पर जमकर मेहरबान हैं। रात डेढ़ बजे से राजधानी जयपुर में जमकर बारिश का दौर जारी है। इस बारिश से लोगों ने पड़ रही तेज गर्मी व उमस से राहत मिली। बारिश से राजधानी जयपुर में जगह-जगह जल जमाव हो गया। इस कारण वाहन चालकों व पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के परकोटे व बाहरी इलाकों में रात से ही जारी मूसलाधार से जगह-जगह पानी भर गया। जयपुर के टोंक रोड, मानसरोवर, मुहाना मंडी रोड, गोपालपुरा इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया। इस कारण आज स्कूलों की छुट्टी कर दी गई व कोचिंग संस्थानाें ने भी आज अवकाश घो​षित किया है। मौसम ​विभाग का कहना है कि मूसलाधार बारिश का दौर अभी जारी रहने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार, रात डेढ़़ बजे से पूरे जयपुर शहर में मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है। लोग सुबह उठे तो पानी देख खुश हो गए। शहर के परकोटा, टोंक रोड, मानसरोवर, मालवीय नगर, दुर्गापुरा, गोपालपुरा बाइपास, 200 फीट बाइपास व इमली वाला फाटक क्षेत्र में जल जमाव होने से लोगों को वाहन चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग ने रास्ता बदलकर आवागमन किया।

जयपुर जिले में जमकर बरसे मेघ

जयपुर शहर के अलावा जयपुर जिले में आज मानसूनी मेघ जमकर बरसे। अजमेर रोड पर घुटनों से उपर तक पानी भर गया। इसके अलावा बगरू क्षेत्र में जमकर बारिश होने के समाचार हैं। महेंद्रा सेज इलाके में जमकर बारिश हुई। जयपुर शहर के आसपास के इलाके में भी आज जमकर मानसूनी मेघ बरसे।

प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश

राजधानी जयपुर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी मानसूनी मेघ जमकर बरसे। नागौर जिले में भी रात से ही जारी बारिश का दौर आज सवेरे तक जारी रहा। इससे जगह-जगह जल भर गया। लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। गुढ़ासाल्ट व तरनाऊ इलाकों में जमकर बारिश हुई। अजमेर जिले में भी जमकर मानसूनी मेघ बरसे। परबतसर इलाके में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है।