जयपुर। भाद्रपद शुक्ल अष्टमी पर आज छोटी काशी में वृषभान दुलारी राधारानी के जन्मोत्सव का उल्लास छाया हुआ है। रामगंज बाजार स्थित लाड़लीजी मंदिर में 21 हवाइयों की आतिशी गर्जना के साथ सुबह 5.30 बजेे महंत संजय गोस्वामी के सान्निध्य राधाजी का जन्माभिषेक किया गया। इसके बाद 9 बजे राधारानी की जन्माभिषेक की झांकी सजाई गई एवं पंचामृत वितरित किया गया। भक्तों ने राधाजी के चरण दर्शन, शृंगार झांकी में पालना दर्शन किए। अपराह्न 3.00 बजे से दर्शन दधिकांदो, बधाइयां व उछाल शाम 7.30 बजे से दर्शन पालना, भक्ति संगीत समारोह होगा। गोस्वामी ने बताया कि जन्माभिषेक के बाद उन्हें झगुली टोपी व पायजामा धारण कराया जाता है। ये बालरूप के दर्शन राधाष्टमी से लेकर त्रयोदशी (छठी महोत्सव) तक होते हैं। साल में केवल एक बार इसी समय श्री राधाजी के चरण दर्शन होते हैं।