जयपुर। नीट परीक्षा में हुई धांधलियों के विरोध में आज यूथ कांग्रेस के नेताओं ने रेल रोको आंदोलन को लेकर जयपुर के गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस के कई नेताओं ने ट्रेन को रोकने की धमकी दी थी। इसको देखते हुए जीआरपी पुलिस और अन्य पुलिस जाप्ता पहले से ही मौके पर मौजूद था। जैसे ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता नारेबाजी करते हुए पटरियों पर कूदने लगे। वहां पहले से ही तैनात पुलिस वालों ने उनको काबू कर बाहर खदेड़ दिया। यूथ कांग्रेस के सीनियर लीडर अभिमन्यु पूनिया ने कहा, ‘मोदी जी और धमेन्द्र प्रधान जी को नीट परीक्ष के मामले में बोलना चाहिए, वे कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। यह सही नहीं है। यह लाखों बच्चों के भविष्य का सवाल है। एनटीए संस्था को भी तुरंत प्रभाव से बैन किया जाना चाहिए।’ पूनिया ने कहा कि सरकार के दबाने से यूथ कांग्रेस के लोग दबने वाले नहीं हैं। यह बच्चों के साथ गलत हुआ है। हम हर संभव जगह पर अपना विरोध प्रदर्शन दोहराएंगे। पूनिया ने कहा कि यह हमारा प्रदेश स्तरीय रेल रोको अभियान था। बताया जा रहा है कि जयपुर के अलावा कई शहरों में रेल रोकने की योजना थी।