1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Rajasthan Cabinet Minister List: राजस्थान में बनेगा जम्बो मंत्रिमंडल, यहां देखें पूरी लिस्ट

प्रदेश में भजनलाल सरकार के लिए मंत्रिमंडल का गठन चुनौतिपूर्ण बना हुआ है। वजह है कि मंत्रिमंडल में युवा, पहले बार जीते और वरिष्ठ विधायकों के गठजोड़ को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। सीएम शपथ लेने के बाद दो बार दिल्ली दौरा भी कर चुके हैं। लेकिन मंत्रिमंडल की संख्या और चेहरे दोनों ही तय नहीं हो पा रहे हैं।

Google source verification

प्रदेश में भजनलाल सरकार के लिए मंत्रिमंडल का गठन चुनौतिपूर्ण बना हुआ है। वजह है कि मंत्रिमंडल में युवा, पहले बार जीते और वरिष्ठ विधायकों के गठजोड़ को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। सीएम शपथ लेने के बाद दो बार दिल्ली दौरा भी कर चुके हैं। लेकिन मंत्रिमंडल की संख्या और चेहरे दोनों ही तय नहीं हो पा रहे हैं। अब बताया जा रहा है कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में जम्बो मंत्रिमंडल बनाया गया है, उसी तर्ज पर राजस्थान में भी बड़ा मंत्रिमंडल बनाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। यही वजह है कि आलाकमान ने अभी तक प्रदेश के मंत्रिमंडल को हरी झंडी नहीं दी है।