राजस्थान में सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म होने ही वाला है। रीट पास कर चुके अभ्यार्थियों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अगले माह 46 हजार 500 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी करेगा। इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी फरवरी में भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे।
रीट का परीक्षा परिणाम हो चुका है जारी
गौरतलब है कि प्रदेश के स्कूलों के लिए 46 हजार 500 पदों पर ग्रेड थर्ड शिक्षकों की भर्ती की जानी है। इसमें लेवल वन में 15 हजार और लेवल टू में 31 हजार 500 पद शामिल हैं। इसके लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका परीक्षा परिणाम सितंबर में जारी हो चुका है। रीट परीक्षा में लेवल वन के लिए 20.3 लाख और लेवल टू में 6.03 लाख अभ्यार्थियों को पास घोषित किया गया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अगले साल 4 और 5 फरवरी को फरवरी को 46,500 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा। दो लेवल लेवल वन और लेवल टू के लिए यह परीक्षा होगी। लेवल वन की परीक्षा पहली से पांचवीं कक्षा के शिक्षक बनने के लिए और लेवल टू की परीक्षा छठीं से आठवीं कक्षा के शिक्षक के लिए होगी। चयन बोर्ड भर्ती परीक्षा का सिलेबस पहले ही जारी कर चुका है। इसके तहत लेवल.1 और लेवल.2 की परीक्षा ढाई घंटे की होगी। परीक्षा में 300 नंबर के लिए 150 सवाल पूछे जाएंगे। जिसके गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। जुलाई में आयोजित की गई रीट परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी ही फरवरी में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसके बाद मार्च महीने में आंसर.की जारी की जाएगी। वहीं अप्रैल में रिजल्ट जारी कर जून तक सलेक्ट हुए अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दी जाएंगी।
करना होगा आवेदन, ली जाएगा शुल्क
फरवरी में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए रीट परीक्षा में सफल रहे अभ्यार्थियों को फिर से आवेदन करना होगा। साथ ही इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शुल्क भी लिया जाएगा। केवल रीट को पास करने मात्र से अभ्यार्थी शिक्षक नहीं बन सकेंगे। चयन बोर्ड अगले माह विज्ञप्ति के साथ आवेदन की पूरी प्रकिेया की जारी प्रदान करेगा।
ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस
लेवल.1 व 2 शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र की अवधि ढाई घंटे होगी। 300 अंकों के 150 सवाल होंगे। गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक कटेगा। लेवल.1 सिलेबस कक्षा एक से पांच में कहा गया है कि राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान राजस्थान भाषा 100 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान शैक्षिक परिदृश्य निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम व सामयिक विषय के 80 अंक,विद्यालय विषय 50 अंक, रीति विज्ञान के 40 अंक,मनोविज्ञान 20 अंक व आईटी के 10 अंकों के सवाल होंगे।
लेवल.2 कक्षा 6 से 8 के लिए में राजस्थान का भौगोलिक,ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान,, राजस्थान भाषा 80 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय के 50 अंक,संबंधित विद्यालय विषय 120 अंक, रीति विज्ञान के 20 अंक, शैक्षिक मनोविज्ञान 20 अंक और सूचना तकनीकी के 10 अंक होंगे।