राजस्थान विवि ने अपने फस्र्ट और थर्ड सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षाएं 9 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षाओं का आयोजन दो पारी में सुबह ११ बजे से दो बजे तक और दोपहर तीन बजे से छह बजे तक होगा।
दूसरी पारी में होंगी यह परीक्षाएं
थर्ड सेमेस्टर- एमए पब्लिक एड, एमए हिंदी, एम इंग्लिश, एमए हिस्ट्री, एमए पॉलिटिकल साइंस, एम इकोनॉमिक्स, एमए फिलोसफी,एमए मैथ्स।
फस्र्ट और थर्ड सेमेस्टर की एमएससी फिजिक्स, एमए/ एमएससी ज्योग्राफी, एमए/ एमएससी साइकोलॉजी, एमए उर्दू, एमए ड्रॉइंग एंड पेंटिंग, एमए/एमएससी जूलॉजी, एमए पेंटिंग, एमए ड्रामा, एमए राजस्थानी लैंग्वेज, मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की परीक्षाएं ।
पहले पारी में होंगी यह परीक्षाएं
फस्र्ट सेमेस्टर एमए पॉलिटिकल साइंस, एमए इकोनॉमिक्स, एमएससी फिजिक्स, एमए पब्लिक एड, एमए हिंदी, एमए इंग्लिश, एमए मैथ्स, एमए हिस्ट्री ।
फस्र्ट और थर्ड सेमेस्टर की एमए संस्कृत, एमए सोशलॉजी, एमए जूूलॉजी, एमएससी एनवायरमेंट साइंस, एमएसी बॉटनी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमकॉम इन ह्यूमन रिसोर्स, एमकॉम इन एबीएससी, एमकॉम इन ईएएफएम, एमए/एमएससी साख्यिंकी, एमएससी होमसाइंस, एमएससी आईटी, एमएससी बायोटेक, एमकॉम सीएमए, पीजीडीसीए और एमसीए की परीक्षाएं।