रेगिस्तान के रेतीले धोरे इस वक्त आग उगल रहे हैं… सूरज की तेज किरणों ने तापमान में बढ़ोतरी ला दी है तो चुनावी तपिश से सियासी पारा भी सातवें आसमान पर है.. राजस्थान की सबसे बड़ी हॉट सीट बाड़मेर में त्रिकोणीय संघर्ष के बाद रेगिस्तान में चुनावी राजनीति के बवंडर उठने शुरू हो गए है।
पहले निर्दलीय छात्रसंघ अध्यक्ष और उसके बाद निर्दलीय ही विधायक बने 26 साल के युवा रविन्द्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) ने इस बार यहां से निर्दलीय ताल ठोंक कर पीएम मोदी (PM Modi) के 400 पार के नारे को ना सिर्फ चुनौती दी है.. बल्कि देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में जयपुर से दिल्ली तक खलबली मचा दी।
खलबली भी ऐसी कि मशहूर रेसलर ग्रेट खली (The Great Khali) भी भीषण गर्मी में लू के थपेड़ों के बीच भाटी के तूफान को रोकने के लिए चुनावी प्रचार करने उतर गए। भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक पीएम मोदी पार्टी प्रत्याशी कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) के समर्थन में एक सभा कर चुके हैं… इसके बावजूद बाड़मेर में भाटी की आंधी चल रही है।
यही वजह है कि भाजपा ने इस सीट को वर्चस्व की जंग मान लिया है और बॉर्डर पर जाबांज योद्धाओं को उतारने का प्लान बनाया है। दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली के बाड़मेर आने को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।