राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंडा जयपुर में राउंड टेबल की ओर से 45 लाख रुपए की लागत से 6 कक्षों व 2 टॉयलेट का निर्माण करवाया गया। जिसका उद्घाटन आमेर विधायक व पूर्व बीजेपी प्रदेश सतीश पूनिया ने किया। कार्यक्रम में राउंड टेबल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष लखोटिया, जयपुर हेरिटेज राउंड टेबल 185 के चेयरमैन अमित जैन, नेशनल प्रोजेक्ट कन्वीनर मनोज भंसाली,एरिया टवल मेनेजर वरुण मुद्रा,एरिया सचिव अनुतोष संचेती,लेडीज सर्कल चेयरपर्सन श्वेता गोलछा,185 सचिव निहार गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए।