2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और हिंदुओं की रक्षा के लिए गोविंददेवजी मंदिर में किया संकीर्तन

गोविंददेवजी मंदिर में हिंदू मंदिरों और हिंदुओं के जीवन की रक्षा की कामना को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगीतमय हरिनाम संकीर्तन कर भगवान से प्रार्थना की।

Google source verification

जयपुर. बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और हिंसा से राजस्थान में भी गुस्सा है। जयपुर सहित 5 जिलों में बुधवार को बाजार बंद रखे गए। जयपुर में सर्व हिंदू समाज की ओर से जन आक्रोश रैली निकाली गई। न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान में प्रदर्शन के बाद रैली रवाना हुई। यह रैली सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार व चौड़ा रास्ता होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंची।

वहीं आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में हरिनाम संकीर्तन किया गया। हिंदू मंदिरों और हिंदुओं के जीवन की रक्षा की कामना को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगीतमय हरिनाम संकीर्तन कर भगवान से प्रार्थना की। गोविंददेवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि बांग्लादेश में शांति कायम हो और वहां रह रहे हिंदुओं पर अत्याचार रुके इसके लिए ठाकुरजी से सामूहिक प्रार्थना की गई।