10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जयपुर

हज के मुकद्दस सफर के लिए छठी उड़ान जयपुर एयरपोर्ट से हुई रवाना

Hajj Yatra 2019 : हज के मुकद्दस सफर के लिए बुधवार सुबह 8 बजे छठी उड़ान जयपुर एयरपोर्ट से रवाना हुई...

Google source verification

जयपुर

image

arif khan

Jul 25, 2019

जयपुर। हज ( Hajj ) के मुकद्दस सफर के लिए बुधवार सुबह 8 बजे छठी उड़ान ( Sixth flight ) जयपुर एयरपोर्ट ( Jaipur Airport ) से रवाना हुई। उड़ान तय समय पर 420 यात्रियों को लेकर रवाना हुई।

इसके बाद बुधवार देर रात 12.40 बजे हज की उडान रवाना हुई। सातवीं उड़ान में 126 महिलाएं और 129 पुरुष यात्री रवाना हुए। गुरुवार की उडानों में प्रदेश से सबसे कम उम्र की मनोहरपुर कस्बे की सात माह की हरीदा खान, दिल्ली रोड ईदगाह स्थित 13 महीने की मुबाशिरा अपने माता पिता के साथ हज के सफर के लिए जाएगी। वहीं सबसे बड़ी उम्र के जयपुर के 86 वर्षीय जैतुन व 79 वर्षीय उस्मान हज यात्रा पर रवाना होंगे।

कमेटी के अधिशासी अधिकारी डॉ महमूद अली खान ने बताया की गुरुवार सुबह पांच बजे से लेकर रात 11.55 तक कुल तीन उडानें रवाना होगी। इधर, आज गुरुवार को रात से हज यात्रा विमान बदल रहा है।

अभी तक जंबो जेट बोइंग ( Jumbo jet boing ) जा रही थी। अब बोइंग ड्रीमलाइनर ( Boing Dreamliner ) जाएंगी। आज सवेरे से रात तक जाने वाली तीन उड़ानों में ग्यारह सौ से ज्यादा हज यात्री रवाना होंगे। एक फ्लाइट आज सुबह जा चुकी है।