पाम सिवेट का सफल रेस्क्यू
घर में घुसा था पाम सिवेट
रेस्क्यू के बाद सागर में छोड़ा
जयपुर।
होप एंड बियॉन्ड संस्था ने आमेर से एक पाम सिवेट का रेस्क्यू करने में सफलता प्राप्त की है। पाम सिवेट रविवार देर रात एक घर में घुस गया था और रात से वहीं था। सूचना मिलने पर होप एंड बियॉन्ड की टीम मौके पर पहुुची और पाम सिवेट को रेस्क्यू कर उसे नाहरगढ़ वन विभाग के साथ इसे सागर में इसके आवास में छोड़ दिया। रेस्क्यू के दौरान टीम होप से राजेश जाखड़, विजय जांगिड़, डा.ॅ जॉय गार्डनर और नाहरगढ़ अभ्यारण से शिवकिशोर मौजूद रहे।