30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

‘असली नाक’ ने अभिमानी अफसर को सपने में ‘नाकों चने चबवाए’

जयपुर. ‘नाक’हमारे अभिमान और उससे उपजी कल्पनाओं का संकेत है, जो हमें सच्चाई के आइने के सामने आने ही नहीं देती। शनिवार को जवाहर कला केन्द्र के कृष्णायन सभागार में नाटक ‘गुमशुदा नाक’ में समाज में ‘ऊंची नाक’ से उपजे अभिमान पर तंज कसा गया। कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, जवाहर कला केन्द्र और क्यूरियो ग्रूप ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट सोसायटी, जयपुर की सहभागिता में ‘कला संसार’ के तहत तीन दिवसीय खेला राष्ट्रीय हास्य नाट््य समारोह एवं संवाद प्रवाह का समापन हुआ।

Google source verification

जयपुर

image

Ravi Sharma

Sep 16, 2023

नाटक रंगकर्मी की साधना

प्ले के बाद इस नाटक पर ‘संवाद प्रवाह’ के तहत चर्चा की गई। नाटक में किरदार निभा रहे रमन कुमार ने कहा कि ग्रीक थिएटर सबसे प्राचीन थिएटर माना जाता है। लेकिन भारत के मंदिरों में उसके पहले से नाट्य शास्त्र के अनुरूप नाटक होते रहे। वहीं अंशु हर्ष ने कहा कि कहानी को मंच पर उतारने में जो मेहनत लगती है, वह रंगकर्मी की साधना है। लाइव प्ले में भी रीटेक्स नहीं होते।

‘असली नाक’ ने अभिमानी अफसर को सपने में ‘नाकों चने चबवाए’
00121.jpg

रूसी कहानी, भारतीय संदर्भ, लेकिन ‘नाक’ एक जैसी

‘गुमशुदा नाक’ रूसी लेखक निकोलाई गोगोल की १८३६ में लिखी शॉर्ट स्टोरी है। इसका निर्देशन मनोज कुमार मिश्रा ने किया है। नाटक में शहर के सबसे प्रभावशाली अधिकारी की असली नाक खो जाती है। पिल्लू हज्जाम को मिली वह नाक उसके लिए जी का जंजाल बन जाती है, जिससे छुटकारा पाने में उसे कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। नाटक में हास्य के माध्यम से हमारे अभिमान पर तंज किया गया है। अंत में बाल काट रहा पिल्लू उस अधिकारी को नींद से जगाता है। सपने को हकीकत समझ बैठा अधिकारी तब राहत की सांस लेता है। प्ले में प्रसिद्ध तमाशा गायक दिवंगत गुरु गोपी भट्ट को समर्पित था।