जयपुर. उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि मठ गलताजी में स्वामी अवधेशाचार्य के सान्निध्य में चले रहे तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का संत भंडारे के साथ समापन हुआ। स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि इस अवसर पर संपूर्ण भारत वर्ष से आए सैंकड़ों संतों ने प्रसादी जीमी। स्वामी अवधेशाचार्य ने सभी संतों का भेंट देकर सम्मान किया। गुजरात के श्री सदगुरू सेवा सदन ट्रस्ट के सहयोग से भंडारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महंत नरेंद्र, सचिन, प्रवीण, श्याम भूतड़ा, छीतरमल कुमावत, पं. घनश्याम सहित कई शहरों के श्रद्धालु शामिल हुए। तीन दिवसीय आयोजन में शिष्यों ने गुरु पूजन किया और नए शिष्यों ने दीक्षा ग्रहण की।