जयपुर. सोमवार सुबह १० बजे से हुई मूसलाधार बारिश ने रेलयात्रियों की राह रोक दी। गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरे मुसाफिरों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए बने रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बारिश से बचने के लिए काफी देर तक यात्रियों की भीड़ जमा रही। इस दौरान कुछ यात्री भींगते हुए बाहर भी निकले, लेकिन सड़कों का नजारा दरिया जैसा देखकर वह भी ठिठक गए। करीब तीन घंटे की बारिश नगर निगम, जेडीए और प्रशासन की व्यवस्थाओं को आईना दिखाती नजर आई।
ऑटो चालकों ने कूटी चांदी
घनघोर बरसात के बीच मुसाफिरों को जहां अपने गंतव्य तक पहुंचने की जल्दी थी, वहीं इस बारिश का फायदा ऑटो चालकों ने भरपूर उठाया। जलभराव के नाम पर सवारियों से दोगुने से तीनगुना तक किराया वसूला। इस तरह बारिश में फंसे मजबूर लोगों की जेब ढीली हुई।
मुख्य सड़कें बनी दरिया, गलियां तालाब
तीन घंटे की मूसलाधार बारिश से शहर की मुख्य सड़कें जहां दरिया की तरह नजर आईं, वहीं निचले इलाकों की गलियां तालाब जैसी लबालब थीं। इस दौरान कई जगह वाहन चालकों को गाड़ी निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।