RU President Nirmal Choudhary: पुलिस से फिर भिड़े राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी। दरअसल पिछले कई दिनों से राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर छात्र सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा को स्थगित कराने की मांग लेकर धरना दे रहे हैं। लेकिन शाम को पुलिस टीम वहां पहुंची और धरने पर बैठे स्टूडेंट्स को खदेड़ने लगी। कई देर हंगामा चलने के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी के वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी अपने कुछ साथियों के साथ पहुंच गए और पुलिस पर बरसने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।