VIDEO : सीएम अशोक गहलोत ने इस बार ED को लेकर कह डाली ये बड़ी बात!
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नई दिल्ली स्थित एआईसीसी दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस में केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ED का उपयोग सरकारें गिराने के लिए किया जाता है। बड़े रूप के अंदर जो महाराष्ट्र में देखा अभी। गहलोत ने कहा कि ED के ज़रिए सरकारें गिराने का काम तो हो सकता है, पर मंत्रिमंडल बनाने का काम नहीं किया जा सकता। 28 दिन से वहां मंत्रिमंडल नहीं बना है, खाली CM और डिप्टी सीएम वहां बैठे हुए हैं तो ये क्या इंगित करता है।