विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को मुरलीपुरा सर्कल के पास शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, सांसद रामचरण बोहरा और क्षेत्रीय पार्षद दीपमाला शर्मा ने लाभार्थियों से बातचीत की। शिविर में सांसद रामचरण बोहरा ने देश को विकसित बनाने की शपथ भी दिलाई। पार्षद दीपमाला ने बताया कि शिविर में वार्ड 16 सहित आस-पास के वार्डों से भी लोगों ने आकर केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए आवेदन किया।