weather update : राजस्थान में पश्विमी विक्षोभ बेअसर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार-पांच दिन राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं घना कोहरा व शीत दिन की परिस्थितियां आगामी दो दिनों तक जारी रह सकती हैं। देश में इस साल सर्दी का अजीबोगरीब मौसम देखने को मिल रहा है। जम्मू.कश्मीर और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में मौसम शुष्क रहा है जबकि मैदानी इलाकों में लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी का सितम जारी रहने वाला है।