देश के पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी(Weather Update Today) का असर सीधे तौर पर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब जैसे इलाकों में(Weather Latest News) तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसा लग रहा है कि उत्तर भारत में विदा हो रही सर्दी अभी बरकरार रहने वाली है। मौसम विभाग(IMD Alert) की तरफ से पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश(Rainfall Alert) की संभावना भी जताई जा रही है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद(Delhi Weather Update) हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 7 मार्च तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले चार दिनों(Bihar Weather Update) के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम की भविष्यवाणी की है।आईएमडी(Rajasthan Weather Update) ने अपने मौसम बुलेटिन में यह भी कहा कि दो दिनों के दौरान(UP Weather) रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है।
मौसम विभाग: राजस्थान में 10 से पलटेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस सप्ताह के अंत तक मौसम साफ रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में आगामी सप्ताह बारिश के आसार हैं। विभाग के अनुसार आगामी 10 से 12 मार्च को प्रदेश के उत्तर पूर्व और पश्चिम के कुछ भागों में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। जिसके चलते कई जिलों में बादलों की आवाजाही रहने और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।