8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

देखें वीडियो: सरकारी स्कूलों पर क्या बोले शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला

पीएम श्री योजना में चयनित स्कूल मॉडल के रूप में होंगे विकसित

Google source verification

शहर के सरकारी स्कूल अब निजी स्कूलों से बेहतर होंगे। यहां तमाम ऐसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जो शहर के बड़े निजी स्कूलों में ही देखने को मिलती है। जिले के 28 स्कूलों का चयन पीएम श्री योजना के तहत किया गया है। इन स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए करीब 56 करोड़ रुपए स्कूलों को दिए जाएंगे। स्कूलों में आधुनिक लैब, डिजिटल लाइब्रेरी होंगी। इसके अलावा छात्र टेबलेट से पढ़़ाई करते नजर आएंगे। शिक्षा विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है।

बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जा सके

स्कूल शिक्षा परिषद के निदेशक मोहन लाल यादव का कहना है कि इन स्कूलों को नया स्वरूप देकर बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जाएगा। योजना के तहत अपग्रेड किए जाने वाले स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक दिखाई देगी‌। इसके अलावा अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन भी करेंगे। इन पुराने स्कूलों को अपग्रेड करते समय आधुनिक सुंदर ढांचे, स्मार्ट कक्षा, खेल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जाएगा। यह सभी स्कूल केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर स्थापित किए जाएंगे।

इन स्कूलों का होगा विकास