Vasundhara Raje : राजस्थान में भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को एकजुटता का संदेश दिया। वसुंधरा व गजेंद्र सिंह शेखावत ने भजनलाल को कुर्सी पर बिठाया और फिर मिठाई खिलाई। वसुंधरा राजे ने भजनलाल के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। इसके बाद भजनलाल ने वसुंधरा राजे को मिठाई खिलाई। सूत्रों के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने सीएम के सभी दावेदार नेताओं को भजनलाल को कार्यभार ग्रहण करवाने के लिए पहुंचने के निर्देश दिए थे। इनमें वसुंधरा राजे का पहुंचना महत्वपूर्ण माना जा रहा है।