31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

World Laughter Day 2023: सेंट्रल पार्क व सिटी पार्क में घूमने आए लोग, लगाने लगे हंसी के ठहाके

World Laughter Day 2023: विश्व हास्य दिवस को रविवार को उत्सव के रूप में मनाया गया। सेंट्रल पार्क व मानसरोवर के सिटी पार्क में हंसी के ठहाके लगे। सुबह पार्क में घूमने आए लोग भी इसमें शामिल हुए।

Google source verification

जयपुर। विश्व हास्य दिवस को रविवार को उत्सव के रूप में मनाया गया। सेंट्रल पार्क व मानसरोवर के सिटी पार्क में हंसी के ठहाके लगे। सुबह पार्क में घूमने आए लोग भी इसमें शामिल हुए। नगर निगम जयपुर ग्रेटर व योगा पीस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मानसरोवर के सिटी पार्क में हास्य महोत्सव- 2023 का आयोजन किया गया, वहीं सेंट्रल पार्क में गुरुकुल योग संस्थान की ओर से विश्व हास्य दिवस मनाया गया।।

नगर निगम जयपुर ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में सिटी पार्क में हास्य महोत्सव- 2023 का आयोजन हुआ। योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम के सानिध्य में यह आयोजन किया गया, जिसमें महापौर सौम्या गुर्जर सहित शहरभर के लोगों ने ठहाके लगाए।

सेंट्रल पार्क में गुरुकुल योग संस्थान की ओर से विश्व हास्य दिवस का उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी थे। योग गुरु महेंद्र सिंह राव ने बताया कि हंसने वालों को दवाओं की जरूरत नहीं होती, लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी में हमें हंसी कम ही आती है और वर्तमान में जो प्रतिस्पर्धा का समय चल रहा है इसमें हंसना एक बहुत ही उत्तम क्रिया है। हंसने से ना केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और भावनात्मक तनाव भी दूर होते हैं। लाफ्टर किंग एकेश पार्थ ने लोगों को जमकर हंसाया। कार्यक्रम में संगीता गेरा ने काई बनाऊं थीम पर कॉमेडी की।और पीके मस्त ने भी लोगों को जमकर हंसने पर मजबूर किया। कार्यक्रम में रितु गट्टानी ने हिंदी फिल्मों के गानों को उल्टा गाकर सुनाया।