जयपुर. श्री चमत्कारेश्वर मंदिर सार्वजनिक सेवा समिति के तत्वावधान में झोटवाड़ा रोड स्थित श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे रविवार को सवा लाख बेलपत्र अर्पित कर भगवान महादेव की अराधना की गई। श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा कर भगवान भोलेनाथ को सवा लाख बेलपत्र अर्पित कर पूजा अर्चना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार के साथ विधिवत सवा लाख बेलपत्र भोले बाबा को अर्पण किए। ऐसी मान्यता है कि आस्था के साथ शिवलिंग पर सिर्फ बेलपत्र ही अर्पित किये जाएं तब भी भगवान भोले अपने भक्त की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। समिति के कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र खण्डेलवाल ने बताया कि शाम को भगवान महादेव की बेलपत्रों से मनमोहक झांकी सजाई गई। शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ। मंदिर समिति के मुख्य सलाहकार हरीश शर्मा ने व्यवस्था बनाए रखने में योग दान करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।