28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

watch video onspot : गड्ढ़े में भरे पानी में डूबने से मासूम की मौत, धरना शुरू

पोकरण क्षेत्र के सरदारसिंह की ढाणी में अवैध खुदाई के कारण हुए गड्ढ़े में बारिश के दौरान भरे पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद लोगों ने शव उठाने से इनकार करते हुए धरना शुरू किया।

Google source verification

पोकरण. भणियाणा थानाक्षेत्र के सरदारसिंह की ढाणी में खुदाई के कारण हुए गड्ढ़े में भरे पानी में रविवार को एक मासूम की डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने भणियाणा अस्पताल में विरोध प्रदर्शन शुरू किया। सरदारसिंह की ढाणी में चल रहे एक क्रेशर में उपयोग के लिए यहां खुदाई की जा रही है। इस खुदाई के कार्य को बंद करने के लिए कई बार ग्रामीणों की ओर से प्रशासन को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरदारसिंह की ढाणी निवासी प्रेमाराम (10) पुत्र सवाईराम की रविवार को एक गड्ढ़े में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को बाहर निकाला और भणियाणा अस्पताल लेकर आए। यहां कई भाजपा नेता भी पहुंचे और धरना देकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनकी ओर से यहां चल रहे क्रेशर को बंद करने की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक शव नहीं उठाया जाएगा और धरना व प्रदर्शन जारी रहेगा।