श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को हुई हत्या के विरोध में बुधवार को कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। कस्बे व गांवों में जुलूस निकाले गए और टायर जलाकर विरोध जताते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिए गए। बुधवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया गया था। जिसका स्थानीय व्यापारियों ने भी समर्थन किया। सुबह से ही कस्बे के बाजार बंद रहे। कुछ जगहों पर दुकानें खुलने पर करणी सेना के समर्थकों ने निवेदन कर प्रतिष्ठान बंद करवाए।