29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Video: निर्माण कार्य रुकवाने और एनओसी रद्द करवाने की मांग, जताया रोष

मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि इस संबंध में कुछ दिन पूर्व भी ज्ञापन दिया गया था।

Google source verification

पुष्करणा ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने शहर के सर्किट हाउस से रामगढ़ की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर करवाए जा रहे निर्माण कार्य को रुकवाने और सूर्यास्त बिंदू व्यास छतरियों की ढलान पर कथित तौर पर नगरपरिषद की मिलीभगत से कूटरचित दस्तावेजों से करोड़ों की सार्वजनिक जमीन हड़पने की शिकायत जिला कलक्टर से की। उन्होंने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि इस संबंध में कुछ दिन पूर्व भी ज्ञापन दिया गया था। तीन दिन पूर्व उस स्थान पर निर्माण कार्य की जानकारी मिलने पर एक प्रतिनिधिमंडल ने गत शुक्रवार को नगरपरिषद आयुक्त से मिलकर इस प्रकरण की पूर्ण जांच करने एवं परिषद की एनओसी की पूर्ण जांच करवाने की मांग की थी। समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि उक्त स्थान पर निर्माण कार्य नहीं रोके जाने पर मंगलवार को कलक्टर को ज्ञापन देकर कथित अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोकने एवं कूटरचित दस्तावेजों से जमीन हड़पने के प्रयासों को नाकाम करने की मांग की। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि जिला स्तर पर इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो मुख्यमंत्री व केंद्र सरकार से इस प्रकरण में हस्तक्षेप करने की मांग की जाएगी। ज्ञापन देने पहुंचे लोगों में कमल किशोर ओझा, संतोष कुमार व्यास, परमानंद कपटा, कमलकिशोर आचार्य, जगदीश बिस्सा, अविनाश व्यास पोलजी, महेन्द्र बिस्सा, जुगल बोहरा, आनंद केवलिया, नरेंद्र छंगाणी आदि शामिल थे।