जैसलमेर. निर्जला एकादशी के दिन जिले भर में धार्मिक आयोजन हुए तो दान पुण्य का दौर भी चला। जिले के बाशिंदों ने वर्ष भर की एकादशियों का पुण्य एक साथ करने के लिए ईष्टï से प्रार्थना की। स्वर्णनगरी में बुधवार को सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया। पूरे दिन बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली। निर्जला एकादशी पर्व के दिन शहर का नजारा कुछ अलग ही दिखाई दिया। बुधवार को जहां लोगों ने जमकर दान-पुण्य किए, वहीं मिठाई, मटकियों व सेवियों की जमकर खरीदारी की। इस दिन परम्परानुसार बहन, बेटियों व गुरुओं को आम, मिठाई, वस्त्र, मटकी, शर्बत दिए गए। लोगों ने पूरे दिन फलाहार कर उपवास रखा। एकादशी के दिन लोगों ने दान पुण्य-किए।