मोहनगढ़। क्षेत्र में इन दिनों वन क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं बढती जा रही है। सुल्ताना व बडा गांव के बीच लगी आग को पूरी तरह से बुझाने में लगभग तीन दिन लग गए थे। वहीं शुक्रवार को नहरी क्षेत्र में डिग्गा के पास एसबीएस की 54 से 56 आरडी के बीच दोपहर के समय अचानक से आग लग गई। इससे वन पट्टी में सैंकड़ों पौधे जल कर राख हो गए। पास में ही हाजी खां सदराऊ के खेत में रखा सैंकड़ों ङ्क्षक्वटल चारा जल गया।