जैसलमेर. स्वर्णनगरी सहित जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बीती देर रात तेज बारिश का दौर चलने से मौसम के मिजाज में एकाएक परिवर्तन आ गया। इस बारिश से सडक़ों व गलियों में पानी भर गया। कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने के भी समाचार हैं। जैसलमेर शहर में चंद लम्हों के लिए ही छोटे आकार के ओले गिरे। हालांकि रात करीब 12.40 बजे से ठंडी हवाओं के साथ तेज बरसात ने मौसम को खुशगवार बना दिया। शहर भर में हुई बारिश से घरों की छतों से नालियां बहने लगी और सडक़ों पर पानी-पानी दिखाई दिया। इस दौरान मेघ गर्जना के साथ रह-रह कर बिजली कौंधती रही।