12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Video: विद्यालय में लगाए पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिलाया संकल्प

राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे हरयाळो राजस्थान अभियान के अंतर्गत रविवार को क्षेत्र के गोमट ग्राम पंचायत के सेलवी गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में जमीअत यूथ क्लब के स्काउट्स के तत्वावधान में पौधरोपण किया गया।

Google source verification

राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जा रहे हरयाळो राजस्थान अभियान के अंतर्गत रविवार को क्षेत्र के गोमट ग्राम पंचायत के सेलवी गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में जमीअत यूथ क्लब के स्काउट्स के तत्वावधान में पौधरोपण किया गया। जमीअत यूथ क्लब के जिला संयोजक हाफिज अकबर मेहमूदी ने बताया कि स्काउट व पत्रिका के तत्वावधान में पोकरण में 200 पौधे लगाए जाएंगे। सोमवार को सेलवी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के तहत संस्थाप्रधान मुरलीधर जोशी के सानिध्य में पौधरोपण किया गया। जिला संयोजक हाफिज अकबर मेहमूदी ने पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। जोशी ने पत्रिका के अभियानों की सराहना करते हुए अमृतम् जलम् व हरयाळो राजस्थान जैसे कार्यक्रमों से प्रेरणा लेने की बात कही। इस मौके पर जयप्रकाश व्यास, चंद्रकला जोशी, दिलदार, अहसान, शोभा छंगाणी, सुगनकंवर, पूजा जाट, कांता वर्मा, हाफिज उबेदुल्लाह, मजीदखां, सुमारखां सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने पौधों के संरक्षण व प्रतिदिन पानी पिलाने की जिम्मेवारी ली।